ग्रेनस एप से ब्लड डोनेट कैसे करे?
Click here to Read in English Click here to read in Gujarati
सबसे पहले Profile में Social Responsibility सेकशन में जाए। और वहां पे ब्लड डोनेशन के लिए सम्मति के बटन को Yes की तरफ सीलेक्ट करे।
ब्लड डोनेट करने के लिए तीन ऑप्शन हे
१. नजदिकके रक्त के जरूरियात मंद लोग:
आप आपके घरे के आसपास की हॉस्पीटलमे के वो पेशन्ट की जिनको रक्त की जरूरत है उन्हें देख पाएंगे। आप उनको डायरेक्ट कोंन्टेक्ट भी कर पाएंगे।
२. ब्लड केम्प:
अगर आपके आसपास ब्लड केम्प का आयोजन होता है तो वो भी आप ग्रेनस एप पे देख पाओगे।
३. सोसियल मीडिया पोस्ट:
आप अपने कोई खास दिन पे रक्त दान करना चाहते हो तो इस एप पे सोसियल मीडिया में पोस्ट कर शकते हो। आपकी रक्त दान की इच्छा की जानकारी आप जहां पे रहते हो वहां आपके आसपास रहने वाले लोगो को चली जाएगी।
खास ध्यान रखे, काफी लोग रक्त का बिजनेस भी करते है जो कि गैरकानूनी है। इस लिए आप सिर्फ मान्यता प्राप्त होस्पिटल या ब्लड बैंक में ही जाए।
नीचेकी जानकरी भी आपको शायद काम आ सकती हे