ग्रेनस एप से ब्लड डोनर कैसे सर्च करे?
Click here to read in Gujarati
ग्रेनस ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा यूनिक तरीके से बनाये गए इस एप से आप चार तरह से ब्लड डोनर ढूंढ शकते है।
1. आपकी फोनबुक
आपने जो भी नंबर सेव किये है उन लोगोका ब्लड ग्रुप आप ग्रेनस एप की फोनबुक में देख शकते हो। तो इससे फायदा ये होगा कि आपको अपने रिलेटिव को फोन करके उनका ब्लड ग्रुप पूछने की जरूरत नही रहेगी ।
2. लोकल सिटिज़न
अगर आप किसी दूसरे इलाके में या शहरमे हो तो आप उस इलाके के स्थानिक लोग जो कि रक्त दान करना भी चाहते हे उनके नाम, फ़ोटो तथा ब्लड ग्रुप जान शकते हो और उन्हें रिक्वेस्ट भेज शकते हो। आपको उनका नंबर नहीं दिखेगा. आप उन्हें रिक्वेस्ट भेज शकते हो. अगर वो एक्सेप्ट करते हे तो आपको उनका नंबर भी मिल जायेगा।
3. नीयरबाय पीपल
आप जहां पे खड़े हो वहां आपके आसपास घूमनेवाले जो लोग रक्त दान करना चाहते है उनकी माहिती आपको मिलेगी । प्राइवेसीकी वजह से आपको सिर्फ ब्लड ग्रुप दिखेगा, बाकीकी माहिती अगर वो आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते है तो आपको मिल जाएगी।
4. सोसियल मिडिया पोस्ट
ऊपर के तीन ऑप्शन के बाद भी आपको डोनर नही मिलता है तो आप अपनी जरूरत इस एप पे पोस्ट कर शकते हो, आप जहां खड़े हो उसके आसपास रहने वाले लोगो को आपकी सारी माहिती, नाम, फोटो, यूनिट, ब्लड ग्रुप, हॉस्पिटल नाम, ओर फोन नंबर चला जाएगा। आपको डोनर मिल जाये उसकी सांभावना ज्यादा हे.
इसके अलावा आप अपने नजदीक के ब्लड बैंक भी सर्च कर शकोगे.
अगर आप भी एक ब्लड डोनर हो, ओर अगर आप किसी जरूरतमंद आदमीकी मदद करना चाहते हो तो इस एप से आप एक ब्लड डोनर रजिस्टर हो सकते हो।
तो अभी डाउनलोड करे ग्रेनस एप।। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हे। डाऊनलोड करने इ लिए यहाँ क्लिक करे.
ब्लड डोनर के अलावा इस एपमें ओर भी काफी फीचरस हे।
जैसेकि वुमन सेफ्टी, चाइल्ड सेफ्टी।
ज्यादा जानकरी के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करे.
इस एप को अन्य लोगो को भी शेर करे।
जय हिन्द